पुलिस क्या है? फिर आप कहेंगें कि सेना क्या है ?पुलिस और सैना,हम और आप जैसे समाज से निकले हुये वे व्यक्ति हैं ,जो देश के दुुुुश्मनों और समाज में पनप रहे असमाजिक तत्वों से हमारी सुरक्षा करती है! सैना देश की सीमाओं पर दुश्मनों से हमारी रक्षा करती है एवं पुलिस देश के अंदर के अपराधियों (असमाजिक तत्वों )से हमारी सुरक्षा करती है !
इसलिये पुलिस का कार्य सर्वोपरि है !जिसकी हमें सम्मान करना चाहियेे पुलिस समाज में अमन व शांति के लिये अपराधियों के विरुद्ध प्रत्येक मौसम में २४ घंटें कार्य करती हैै इसलिेये पुलिस पर हमें अभिमान करना चाहिये, हमें जीवन में ध्यान रखना चाहिये कि पुलिस का हमेशा सम्मान हो, उसका कभी अपमान नहीं करना चाहिये !
- जय हिंद...