शिवपुरी जिला के भाजपा जिला अध्यक्ष पद पर "राजू बाथम " को चयनित करने से उक्त वक्तव्य चरितार्थ सिद्घ हुआ है. राजू बाथम को सेवा भाव पिता की विरासत कहा जाय यह सत्य है. राजू के पिताजी जितने सहज और सरल हैं उतना ही राजू. शीर्ष नेतृत्व ने राजू को जो जिम्मेदारी दी है उम्मीद है कि वे अच्छी तरह निभाने में सफल होंगे. उनकी टीम ऊर्जावान होकर सेवा करने के लिए तैयार रहेगी ऐसी उम्मीद करते हुऐ "सोशल प्रदेश " वधाई देता है.
पर सेवा, पर उपकार का फ़ल सदैव सम्मान पाता है.